मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का आज शाम पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें पिछले सप्ताह नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कॉमन मैन का अपना किरदार गढ़ने के लिए जाने जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है। अपने शोक संदेश में पीएम ने कहा है कि देश उनके बनाए कार्टूनों से हमेशा उन्हें याद रखेगा। अस्पताल के मुताबिक उनका पिछले दिनों डाक्टरों ने डायलिसिस भी किया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार कम ही देखने को मिला था। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में उनके कार्टून प्रकाशित होते थे।
आरके लक्ष्मण को भारत सरकार की आेर से पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें मैग्सैसे पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। चिकित्सकों के अनुसार उनके शरीर के अनेक अंगों के काम करने में विफल रहने के बाद लक्ष्मण को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बताया जाता है कि लक्ष्मण को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याएं थीं। इसके अलावा कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण पहले भी गुर्दा संबंधी समस्या और फेफड़े में संक्रमण से पीडित रहे थे। लक्ष्मण को 2010 में मस्तिष्काघात का सामना करना पड़ा था।
Leave a comment