आगरालीक्स…. इलाज के बजाय डाक्टर कानूनी उलझनो में फंस गए हैं. उत्पीडन से डाक्टरों में आक्रोश है. उन्हे हडताल पर जाने को मजबूर होना पड रहा है. आगरा सहित यूपी के सभी निजी चिकित्सक 7 मई की रात 12 बजे से 24 घंटे की हडताल पर रहेंगे. इलाहाबाद में डाॅक्टरों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उ.प्र. इकाई लामबंद हो गई है। यू0पी0 आईएमए ने विरोध में प्रदेशभर में आठ मई को पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहने का एलान किया है। प्रदेश में आईएमए के करीब 20 हजार सदस्य हैं। सभी इस आन्दोलन में शामिल होंगे। ऐसे में इलाज की व्यवस्था चरमरा सकती है।
आईएमए आगरा के अध्यक्ष डाॅ. संदीप अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा है कि जिले एवं प्रदेश में डाॅक्टरों का लगातार कई तरह से उत्पीड़न हो रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि इलाहाबाद में डाॅ रोहित गुप्ता पर जानलेवा हमले के आरोपी जमानत पर रिहा है, गाजीपुर में डाॅ. राजेश की पत्नी अनुपमा सिंह पर एफआईआर और कानपुर में डाॅ. आरती लाल चंदानी का निलंबन बेवजह का दबाव बनाने के लिए किया गया है। प्रदेश में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट अभी तक लागू नही हो सका है। इन सभी को लेकर प्रदेशभर में आई मई को डाॅक्टर हड़ताल पर रहेंगे।
इस दिन इमरजेंसी सुविधाएँ भी पूरी तरह से ठप रहेंगी। वहीं उ0 प्र0 नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. आर.एन. गोयल ने बताया चिकित्सा संस्था के रजिस्ट्रेशन करने के लिए सी.एम.ओ आॅफिस द्वारा उत्पीडन किया जा रहा है। अल्ट्रासाउण्ड पर लागू पी.सी.पी.एन.डी.टी. कानून की आड़ में चिकित्सकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस पूरी हड़ताल में उ.प्र. नर्सिगहोम एसोसिएशन का पूरी तरह का समर्थन रहेगा।
Leave a comment