सरकारी खजाने में सड़ रहे 27 हजार करोड
आगरालीक्स…… दीनदयाल धाम ( मथुरा) मोदी लाइव…… सरकारी खजाने में 27 हजार करोड सड रहे हैं, भाईयों बहनों कितना 27 हजार करोड, कितना , कितना , 27 हजार करोड यह पैसा आप लोगों का था, उस गरीब मजदूर का था, वह नौकरी बदलता जाता है और उसकी तनख्वाह से कटने वाले रुपये सरकारी खाते में जमा होते जाते हैं, इसका उसे पता तक नहीं होता। किसी मजदूर को पता चलता भी है तो वह 50 से 100 रुपये लेने के लिए नहीं जाता। यह पैसा मजदूरो के खून पसीने की कमाई का है। इसके लिए हर मजदूर का यूनिक आइडेंटटी नंबर दिया जा रहा है। जिससे नौकरी बदलने पर उसका पैसा कहीं नहीं जाएगा। उसे पता चलता रहेगा कि कितने पैसे कटें हैं। इसी तरह पैंषन के लिए हर साल जीवत होने का प्रमाण पत्र भी देने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। सरकार तमाम कानूनों को खत्म कर रही है जिसकी जरुरत नहीं है।
न रुको, न थको, न झुको पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इस संदेश को आत्मसात करने के लिए पीएम मोदी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर देश को संबोधित किया। सोमवार को सरकार के एक साल पूरे होने पर दीनदयाल धाम मथुरा के मंच से पीएम मोदी ने कहा कि ब्रज के कण कण में श्रीकृष्ण हैं.