
सांसद का रिपोर्ट कार्ड, आप 10 में से देंगे कितने नंबर
आगरालीक्स…….सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डाॅ राम शंकर कठेरिया को सांसद निधि के तहत 2 . 50 करोड का बजट अक्टूबर में मिला। इसमें से 2 .07 करोड के कार्य कराए जा रहे हैं।
ये हैं कार्य
सोलर स्ट्रीट लाइट, अपने विवि स्थित आवास के पास दो सोलर लाइट लगवाई गई हैं। अन्य लाइट और सीसी सडक खेरागढ, एटा, एत्मादपुर में बनाए गए हैं। यह भी व्यक्ति विषेश के लिए ही हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री बनने के बाद विवि की बिगडी हालत की के बारे में राज्यपाल राम नाईक को अवगत कराया। लेकिन विवि को सुधरने के प्रयास नहीं किए. मंत्री बनने के बाद भी विवि से वेतन लेने के मामले में विवादों में घिरे, फर्जी अंकपत्र का मामला भी विवादों में रहा। हालांकि कोर्ट से उन्हें इस मामले में राहत मिल गई।
उपलब्धि– अपनी भतीजी की शादी में पीएम को बुला लिया, इसके बाद शहर के कारोबारी, शिक्षा संस्थान, रीयल एस्टेट कारोबारियों की भीड लग गई।
मंत्री अब कार्यक्रम में नजर आते हैं, उनके पास आम जनता से मिलने का समय नहीं है, कर्ज में डूबे किसानों की मौत की तरफ भी ध्यान नहीं है, केंद्रीय हिंदी संस्थान में ज्यादा रुचि ले रहे हैं।
चैधरी बाबूलाल सांसद फतेहपुरसीकरी
सांसद निधि से 2.50करोड का बजट मिला
146 विकास कार्य के प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन एक रुपया भी नहीं मिला। आरोप है कि अधिकारी प्रदेश सरकार के लिए कार्य कर रहे हैं, इसलिए उनके प्रस्तावों के लिए बजट आवंटित नहीं किया जा रहा है।
किसानों के हक की बात करते हैं, लेकिन किसानों को फसल बर्बादी के बाद फूटी कोडी तक नहीं दिलवा सके हैं।
ठेठ जाट की छवि के साथ चैधरी बाबूलाल से चाट समुदाय के अलावा अन्य समाज के लोग दूरी बनाए हुए हैं, उन्हें सांसद और उनके समर्थकों से खतरा है। हाईकोर्ट बेंच के लिए किए गए प्रयास भी नाकाफी रहे हैं। उनके अपनी ही पार्टी भाजपा के मंत्री डाॅ राम शंकर कठेरिया से भी अच्छे संबंध नहीं है। हां, वे केंद्र सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं, इसके लिए पूरे दमखम से लगे हुए हैं।
Leave a comment