आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) आगरा डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत. घर की छत पर रखी थी पानी से भरी बाल्टी. मां छत पर आई तो मासूम बाल्टी में डूबा हुआ था.
नगला किशनलाल का मामला
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में सोमवार को एक डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. घर की छत पर रखी पानी से भरी बाल्टी में मासूम खेलते—खेलते डूब गया. जब तक उसकी मां छत पर आती तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मामला थाना क्षेत्र के नगला किशनलाल का है. यहां शेर सिंह रहते हैं. इनकी एक बेटी मोनिका की शादी बल्देव के प्रेम नगर में रहने वाले सुनील से हुई थी. मोनिका के दो बेटे हैं जिनमें छोटा बेटा डेढ़ साल का शिवम है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोनिका यहां पर करीब एक माह से अपने छोटे बेटे शिवम के साथ रह रही थी. बड़ा बेटा अपने पिता के पास था.
पानी भरकर रख रही थी छत पर मां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिजनों ने बताया कि मोनिका सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर के बाहर से पानी लाकर छत पर रख रही थी. वह अपने साथ अपने बेटे शिवम को भी छत पर ले गई. शिवम को उसने बिस्कुट का पैकेट देकर छोड़ दिया और वह पानी भरने लगी. एक बार मोनिका छत पर रखी बाल्टी में पानी भरकर नीचे दोबारा पानी लेने चली गई. करीब दस मिनट बाद जब वो वापस छत पर आई तो उसके होश उड़ गए. शिवम सिर के बल बाल्टी में डूबा हुआ था. ये देखकर मोनिका की चीख निकल गई. बच्चे को निकाला तो उसने कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी. इस पर उसे तुरंत एसएन इमरजेंसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से घर में मातम छा गया है.