Agra News: Sharda University of Agra gets consolation prize in
10 devotees electrocuted during temple chariot procession in Tamil Nadu
तमिलनाडुलीक्स.. दर्दनाक….तंजावुर मंदिर में उत्सव में रथयात्रा के दौरान करंट से 10 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल।, 15 घायल।
बुधवार सुबह तमिलनाडु के तंजावुर जिले में रथयात्रा निकाली जा रही थी। पालकी पर लोग खड़े थे, पालकी कालीमेडु के अप्पर मंदिर में एक हाई ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। इससे पालकी में करंट फैल गया।
दो बच्चों सहित 11 की मौत
हादसे के बाद अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हादसे में दो बच्चों सहित 11 की मौत हुई है और 15 लोग झुलस गए हैं। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रथयात्रा हर साल निकाली जाती है।