Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
101 years of establishment of Aligarh Muslim University
अलीगढ़लीक्स…101 साल का हुआ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी. आज ही के दिन सर सैयद अहमद खान ने किया था स्थापित
आज 24 मई है. आज से 101 साल पहले यानी 24 मई 1920 को अलीगढ़ की मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक आवासीय शैक्षणिक संस्थान है. आज ही के दिन एएमयू की स्थापना 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा की गई थी और 1921 में भारतीय संसद के एक अधिनियम के माध्यम से केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की तर्ज पर ब्रिटिश राज के समय बनाया गया पहला उच्च शिक्षण संस्थान था. मूलतः यह मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज था, जिसे महान मुस्लिम समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित किया गया था.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा के पारंपरिक और आधुनिक शाखा में 250 से अधिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं. समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान ने आधुनिक शिक्षा की आवश्यकता को महसूस किया और 1875 में एक स्कूल शुरू किया, जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज और अंततः 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना. कई विभागों और स्थापित संस्थानों के साथ यह प्रमुख केन्द्रीय विश्वविद्यालय दुनिया के सभी कोनों से, विशेष रूप से अफ्रीका, पश्चिमी एशिया और दक्षिणी पूर्व एशिया के छात्रों को आकर्षित करता है. कुछ पाठ्यक्रमों में सार्क और राष्ट्रमंडल देशों के छात्रों के लिए सीटें आरक्षित हैं. विश्वविद्यालय सभी जाति, पंथ, धर्म या लिंग के छात्रों के लिए खुला है. हैदराबाद के सातवे निज़ाम मीर उस्मान अली खान ने सन 1951 में एएमयू को 5 लाख रुपैये का दान दिया था.