नईदिल्लीलीक्स…पीएम मोदी का लालू प्रसाद पर पलटवार कहा, पूरा देश बोल रहा मैं हूं मोदी का परिवार। पीएम के नारे के बाद भाजपा नेताओं ने प्रोफाइल नाम बदले…
विपक्ष के आरोपों पर दिया पीएम ने जवाब
पीएम मोदी ने आज तेलंगाना में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवारवाद के आरोपों पर कहा कि मैं जब भी परिवाराद की राजनीति की बात करता हूं तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं की मेरा देश 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है। देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था इन्हीं के लिए जीवन समर्पित कर दूंगा।
पीएम के भाषण के बाद मैं भी मोदी का परिवार
पीएम के भाषण के बाद भाजपा नेताओँ ने अपने एक्स प्रोफाइल के नाम बदल दिया और लिख दिया मोदी का परिवार। इसमें सभी बड़े नेता शाह, गडकरी, जेपी नड्डा, सिंधिया आदि शामिल हैं।