एत्मादपुर गांव शेखपुरा से बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकला 11वीं का छात्र विष्णु लापता हो गया। शाम को खंदौली रोड पर उसका स्कूल बैग मिल गया, जिससे उसके अपहरण की आशंका है। उसकी साइकिल भी नहीं मिली है। उसके पिता सूरजपाल जयपुर में साड़ियों पर कढ़ाई का काम करते हैं। 15 वर्षीय बेटा विष्णु कुबेरपुर स्थित जीएस पब्लिक स्कूल में 11वीं का छात्र है। बुधवार की सुबह आठ बजे वह साइकिल से स्कूल के लिए निकला था। दो बजे छुट्टी के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। इस पर परिवारीजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आसपास के गांव में रिश्तेदार और दोस्तों के यहां तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में खंदौली रोड पर गांव पीपरिया के पास खेतों में उसका बैग पड़ा मिल गया। कापी और किताब पर छात्र का नाम लिखा हुआ था। बैग मिलने की जानकारी पर उसके परिवारीजन भी आ गए। छात्र के अपहरण की आशंका पर परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार सुबह विष्णु का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है, उसकी हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
बिट्टू का सुराग नहीं
कमला नगर से सेंट पीटर्स कालेज के नौंवी के छात्र अभिषेक उर्फ बिट्टू का पांच जनवरी को अपहरण कर लिया गया था। उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उसकी साइकिल भी कमला नगर में एक गेस्ट हाउस के पास खड़ी हुई मिल गई थी। उसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं। परिवारीजन भी बेटे की तलाश में जुटे हुए हैं।
Leave a comment