कमला नगर के मुगल रोड स्थित पॉश बी 25 बसंत विहार कॉलोनी निवासी जावेद खान अपनी पत्नी फराह खान दुबई में रह रहे हैं, उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यहां उनकी कोठी की पहली मंजिल पर किराएदार ब्रेजश शर्मा अपनी पत्नी सरिता के साथ रहते हैं, वे जब आगरा आती हैं तो कोठी में ठहरती हैं, इसलिए भूतल को किराए पर नहीं उठाया है। शुक्रवार को भूतल के बाथरूम से धुआं उठने पर आस पास के लोगों ने शोर मचा दिया। प्रथम मंजिल पर रहने वाले किराए दार भी आ गए। उन्होंने जब गेट खोला तो होश उड गए, कमरे और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद घर में आग लगाई गई थी। पुलिस मामले की धानबीन में जुटी हुई है।
Leave a comment