आगरालीक्स… आगरा के भोलेबाबा के 18 अनुयायियों की मौत, भोलेबाबा का सैंया और सिकंदरा सत्संग निरस्त, पोस्टमार्टम में यह कारण आया सामने, मृतकों की सूची ( 18 followers of Bhole Baba died in Hathras Stamped, Autopsy report)
हाथरस के सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 116 की मौत हो गई, इसमें 108 महिलाएं और आठ बच्चे हैं। मरने वालों में 18 आगरा के हैं, देर रात तक बस से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित पोर्टमार्टम हाउस पर शव पहुंच गए। रात में ही पोस्टमार्टम किया गया।
तीन की नहीं हुई पहचान
सीएमओ आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, पोस्टमार्टम हाउस पर 21 शव आए हैं, इसमें से तीन की पहचान नहीं हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
सैंया और सिकंदरा का सत्संग निरस्त
भोलेबाबा का हाथरस के बाद चार जुलाई से सैंया में सत्संग था, सैंया में ग्वालियर रोड पर नगला केसरी में 40 बीघा जमीन पर मानव पावन महापर्व कार्यक्र्म आयोजित किया जाना था, चार से 11 जुलाई तक चलने वाले सत्संग को निरस्त कर दिया है। इसके बाद 13 से 23 जुलाई तक शास्त्रीपुरम में जेसीबी चौराहे के पास मैदान में सत्संग होना था इसे भी निरस्त कर दिया है।
दम घुटने से मौत
सत्संग में 116 अनुयायियों की मौत हुई है, इनके पोस्टमार्टम में मौत का कारण दम घुटना आ रहा है, भगदड़ में गिरने से अनुयायियों की दम घुट गई।
मृतकों की सूची
शीला देवी पत्नी मदन मोहन गोबर चौकी
शीला देवी पत्नी मलखान सिंह गांव चंदसौरा जगनेर
मीरा पत्नी रामवीर सिंह उस्मानपुर खंदौली
निहाल देवी रहनकला एत्मादपुर
ममता देवी पत्नी घनश्याम खासपुरा न्यू आगरा
बैजंती पत्नी जगदीशचंद राम नगर जगदीशपुरा
गीता देवी पत्नी रामशंकर कोठी एत्मादपुर
संगीता पत्नी धर्मवीर मुहल्ला कोठी एत्मादपुर
गीता देवी की भांजी
गुडडी देवी पत्नी जालिम नगला नथौली, एत्मादपुर
रामबेटी पत्नी पिलुआराम किरावली
रामजी दयाल ताजगंज
मुन्नी नंद पुरा सदर
राधा देवी सिरौली मलपुरा
कविला पत्नी दिनेश सिकतरा एत्मादपुर
सविता ताजगंज
गुडिया पत्नी महताब सिंह रहनकला
संगीता पत्नी सुरेश नगला भगत धनौली