आगरालीक्स…भीषण सर्दी में सड़क किनारे भूखे प्यासे 20 लोगों को मिला आसरा. फुटपाथ से उठाकर आश्रम तक पहुंचाया.
परिजनों से पीड़ित वृद्धजनों को दिलाया आश्रय
रामलाल आश्रम में बीते मंगलवार को भीषण सर्दी में सड़क किनारे भूखे प्यासे और परिजनों से पीड़ित 20 वृद्धजनों को आश्रय दिलाया गया. महिला शंति सेना की सचिव शीला बहल व एसएचओ उमर सुल्ताना व नगर निगम की टीम ने 20 वृद्धों को फुटपाथ से उठाकर आश्रम दिलाया गया. टीम ने आश्रम का भ्रमण किया और आश्रम की व्यवस्थाओं को देखकर हर्ष जताया. आश्रम के विनय शर्मा व पंकज शर्मा ने सभी वृद्धों की काउंसलिंग की तथा डॉ. सुनील दीक्षित ने सभी का चेकअप किया. आश्रम के अध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा व मुख्य संरक्षक राजकुमार जैन, संदेश जैन, सुनील जैन, मदन मोहन शर्मा व आश्रम के सभी सहयोगियों ने वृद्धजनों को अपनापन व स्नेहमयी सेवा देने का आश्वासन दिया. आश्रम की सरिता सारस्वत ने सभी शहरवासियों से फुटपाथ पर रहने को मजबूर वृद्धजनों को आश्रम में आश्रय दिलाने की अपील की. सरिता सारस्वत ने बताया कि आश्रम में वृद्धजनों की सवा का उत्तम स्थान है. किसी भी शहरवासी को अगर कोई ऐसे वृद्धजन मिलते हैं तो आश्रम के मोबाइल नंबर 9368176647 पर संपर्क कर सकते हैं.