आगरालीक्स…आगरा में एक सप्ताह में 20 लोगों की कोरोना से मौत. ठीक होने वाले मरीजों से चार गुना अधिक मिल रहे मरीज. इतने लोग हो रहे ठीक.
औसत हर रोज तीन लोगों की कोरोना से मौत
आगरा में कोरोना रफ्तार से तेजी से मौतों की संख्या बढ़ रही है. हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में आगरा में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी हर रोज एवरेज 3 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आगरा में पहली बार 500 से अधिक कोरोना संक्रमित एक दिन में मिले हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है. बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. अस्पतालों में बैड नहीं मिल रहे हैं. बैड मिल रहे हैं तो आक्सीजन की समस्या सामने आ रही है.
चार गुना अधिक मिल रहे मरीज
आगरा में हर रोज जितने मरीज ठीक हो रहे हैं उससे चार गुना अधिक मरीज नये संक्रमित मिल रहे हैं. बुधवार को आगरा में 566 कोरोना संक्रमित मिले जबकि 145 लोग ही इस बीमारी से ठीक हो सके. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या तेजी से आगरा में बढ़ रही है.
एक सप्ताह में 2400 के करीब केस बढे
आगरा में कोरोना के एक्टिव केस पिछले एक सप्ताह में 2400 तक बढ़ गए हैं. एक सप्ताह पहले आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 1070 थे जबकि बुधवार 21 अप्रैल को आगरा में एक्टिव केसों का आंकडा 3411 तक पहुंच गया है. इसी एक सप्ताह में रिकवरी प्रतिशत 89 प्रतिशत से 76 प्रतिशत तक गिर गई है.