मथुरालीक्स…(15 May 2021) मथुरा में कोरोना से मौतें बढ़ा रही चिंता. 3 दिन में 21 लोगों की हुई मौत..पढ़ें शनिवार को कितने मिले संक्रमित और कितनी हुई मौतें
शनिवार को 4 लोगों की मौत
मथुरा में कोरोना के मामलों में तो शनिवार को राहत आई है लेकिन बढ़ती मौतों की संख्या अभी भी चिंता की बात बनी हुई है. मथुरा में पिछले 3 दिन के अंदर 21 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जहां मथुरा में 474 कोरोना पॉजिटिव मिले थे वो शनिवार को इससे आधे से भी कम 208 मिले हैं. शनिवार को कोरोना से 4 और लोगों ने दम तोड़ा है. मथुरा में अब तक 19100 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 16149 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं जबकि जिले में अब तक 240 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. मथुरा में इस समय 2711 लोगों का कोरोना इलाज चल रहा है.
मथुरा में प्रशासन द्वारा जारी किए गए शनिवार को आंकड़े
