22 lakh stolen from retired bank manager’s house in Shikohabad…#firozabadnews
आगरालीक्स…(16 November 2021 Firozabad News) रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से 22 लाख की चोरी. मेनगेट को फलांग कर घुसे और 15 मिनट में दिया वारदात को अंजाम. देखें सीसीटीवी, कैसे घर में घुसकर हुई चोरी…
20 लाख की ज्वेलरी और दो लाख कैश चोरी
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर से 22 लाख की चोरी हो गई. चोर करीब 20 लाख की ज्वेलरी और दो लाख cash चोरी कर ले गए. सुबह पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के बेटों को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी चेक किए तो चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए.
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में हैं आशाराम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिकोहाद के मैनपुरी चौराहा से कुछ दूर स्थित रमेश नगर मोहल्ला में रिटायर्ड बैंक मैनेजर आशाराम का मकान है. आशाराम अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में इस समय जिला जेल में बंद हैं. इनके दो बेटे हैं मुदित और अंकित. मुदित सैफई पीजीआई में सहायक प्रोफेसर है. छोटा बेटा अंकित भी वहीं रह रहा था. डॉ. मुदित ने अपने घर की निगरानी के लिए घर में सीसीटीवी लगा रखे हैं और सीसीटीवी को अपने मोबाइल से अटैच करा रखा है. वह सैफई से ही अपने घर की निगरानी करते रहते हैं. मुदित के अनुसार उन्होंने रात करीब दो बजे तक अपने घर की लोकेशन चेक की तो सबकुछ ठीक था. इसके बाद वो सो गए. सुबह पडोसियों ने चोरी की सूचना दी.
चार अलमारियों के ताले तोड़े
सूचना पर मुदित और अंकित अपने घर पहुंचे. उन्होंने घर में घुसकर देखा तो हैरार रह गए. घर के अंदर रखी चार अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इधर बड़ी चोरी की वारदात पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. डॉ. स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट टीम ने भी जरूरी जानकारियां जुटाई. थाना में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
इधर बदमाशों द्वारा दी गई वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर मेनगेट को कूदकर अंदरघुसे ओर कमरे का ताला तोड़कर चोरी कीवारदात को अंजाम दिया. 10 से 15 मिनट में ही पूरी चोरी कर ली गई. चोरों की उम्र करीब 25 से 30 साल की नजर आ रही है. इनमें से एक युवक के हाथ में हथियार भी दिख रहे हैं. पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.