आगरालीक्स ..आगरा में हेल्थ वर्करों के बाद पुलिस, नगर निगम के कर्मचारियों को वैक्सीन लग रही है। गुरुवार को 2379 ने वैक्सीन लगवाई, मार्च से आम लोगों को वैक्सीन लगेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि कोविड—19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को जनपद के 60 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 6760 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 2379 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।
19 फरवरी को लगेगी कोरोना वैक्सीन
शुक्रवार को पहले वैक्सीन लगवा चुके 1907 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। वहीं 40 सेंटरों पर 3602 लोगों को भी टीका लगाया जाएगा।
मार्च से 50 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण मार्च में शुरू हो जाएगा। तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीन लगवाई जाएगी। सीएमओ डॉ आरसी पांडे के अनुसार पहले 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी तैयारी चल रही है।