नईदिल्लीलीक्स… शेयर बाजार बुधवार को चार सौ अंक की गिरावट के साथ बंद हुए मामूली सुधार के साथ शुरू हुआ।
बीएसई का सेंसेक्स 200 अंक की बढ़त के साथ 51,903.96 अंक पर तेजी के रुख के साथ खुला। हालांकि थोड़ी देर बाद ही पिछले कारोबारी सत्र के स्तर पर पहुंच गया। सुबह साढ़े दस बजे सेसेक्स में 23 अंक की मजबूती के साथ 51,727.05 अंक पर रहा। न्यूनत में स्तर 51,652.67 रहा। एनएफसी का निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 15,238.70 अंक पर खुला हालांकि कारोबार में सुधार क रुख देखा गया। बीते कारोबारी दिन में निफ्टी 15,208.90 पर बंद हुआ था, जो आज सुबह साढ़े दस बजे के आसपास 25 अंक की बढ़त के साथ 15,233.95 पर रहा। सुबह के सत्र में इसने 15,250.70 अंक के उच्चतर स्तर को छुआ।
बाजार का मिला जुला रुख
सेसेंक्स और निफ्टी दोनों पर ही निवेशकों का मिला-जुला रुख देखा गया। वैश्विक संकेतों के कमजोर रहने, डालर के टूटने से निवेशकों की धारणा सावधानी भरी है। सेंसेक्स पर ऊर्जा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे, जबकि बैंकिक और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में नरमी रही। निफ्टी पर भी ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई।