आगरालीक्स.. आगरा के एक फाइव स्टोर होटल के मालिक पर एक साथ 25 मुकदमे दर्ज हुए हैं। उन पर उधार ली रकम वापस ना करने और चेक डिसआर्नर होने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अमर उजाला न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार फाइव स्टार होटल रमाडा प्लाजा के मालिक नंद किशोर मंगरानी निवासी डी ब्लॉक कमला नगर के रहने वाले हैं, इनकी रियल एस्टेट कंपनी भी है। इनके खिलाफ डी ब्लॉक कमला नगर में रहने वाले लोगों ने रकम उधार लेकर वापस ना करने के आरोप में एनआई एक्ट में वाद दायर किया।
एक साथ 25 मुकदमे
रमाडा प्लाजा के मालिक नंद किशोर मंगरानी पर हरीश कुमार, गौतम कांगनिया, रेनू कांगनिया ने आरोप लगाए हैं कि पांच साल पहले रकम ली थी लेकिन वापस नहीं की। अब नंद किशोर मंगरानी घर पर नहीं मिलते हैं, मोबाइल बंद आता है, इस मामले में हरीश कुमार ने 13, गौतम कांगनिया ने नौ और रेनू कांगनिया ने तीन केस दर्ज कराए हैं।