आगरालीक्स ..आगरा के लिए बडी उपलब्धि, एसएन में इलाज के बाद पहली कोरोना मरीज हुई ठीक, 25 साल की कोरोना संक्रमित युवती को एसएन से रात में डिस्चार्ज कर दिया गया। एसएन के डॉक्टरों की टीम ने युवती का 14 दिन तक इलाज किया, सोमवार रात को युवती को एसएन से डिस्चार्ज कर दिया गया।
बेंगलुरू से अपने पिता के घर रेलवे कॉलोनी में नौ मार्च को आई 25 साल की युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। उसे 13 मार्च को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, यह आगरा का पहला केस था, जिसका इलाज एसएन में किया गया। डॉक्टरों की टीम ने युवती का इलाज किया। 14 दिन के इलाज के दौरान युवती के सैंपल की जांच दो बार निगेटिव आने के बाद सोमवार रात को एसएन इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड से युवती को डिस्चार्ज कर दिया गया। यह आगरा के लिए बडी उपलब्धि है। आगरा में इलाज के बाद पहला मरीज ठीक हुआ है। इससे पहले आगरा के कोरोना पॉजिटिव सात मरीजों का इलाज दिल्ली में हुआ था।
तीन मरीजों का एसएन में चल रहा इलाज
एसएन के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से एक डॉक्टर का बेटा है जो अमेरिका से 21 मार्च को लौटा था, दूसरी कारोबारी की बेटी है, यह 17 मार्च को लंदन से लौटी है और तीसरा इंग्लैंड से 18 मार्च को लौटा कॉलेज संचालक का बेटा है। इन तीनों का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।