आगरालीक्स.. आगरा में इनर रिंग रोड पर भीषण हादसा, कार डिवाइडर पर चढी, एक छात्र और दो छात्राओं की मौत।
गुरुवार सुबह आगरा के इनर रिंग रोड पर एत्माउददौला क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे निशीथ खरे की घटनास्थल पर मौत हो गयी । जबकि कार सवार विशेषता और साक्षी की इलाज के दौरान एसएन में मौत हो गई। काजल घायल है, उसका इलाज चल रहा है।
हरिद्वार दर्शन करने जा रहा था परिवार
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कानपुर के कल्याणपुर निवासी विजय श्रीवास्तव अपने परिवार और परिचितों के साथ दो कार से जा रहे थे। एक कार में उनकी बेटी विशेषता उसकी मित्र साक्षी तिवारी, काजल और निशीथ खरे थे, दूसरी कार में विजय श्रीवास्तव थे। जिस कार को निशीथ खरे चला रहे थे, वह डिवाइडर से टकरा गई।