आगरालीक्स.. आगरा के सिकंदरा में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल के ड्रम में तेज धमाके, लोग घरों से बाहर निकले।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में सब्जी मंडी के सामने भगवती ढाबा है, ढाबे के बगल से रोड गया है, यह रिहायशी इलाका है। यहां स्थित गोदाम में केमिकल के ड्रम रखे हुए थे। गुरुवार शाम को गोदाम में आग लग गई, तेज धमाकों के साथ आग की लपटें तेज होती गई। इससे आस पास के मकानों से लोग बाहर निकल आए, बाहर हाईवे पर आकर खडे हो गए, आग की लपटें तेज होती गईं।
मची रही अफरा तफरी
आग की लपटें बेकाबू होती गईं, इससे लोग हाईवे पर आ गए, वाहन रुक गए। पुलिस फोर्स के साथ ही दमकल कर्मी पहुंच गए। बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।