आगरालीक्स ..आगरा में जूनियर डॉक्टरों के बवाल के बाद एसएन के सर्जरी सहित तीन विभाग के हेड सहित 16 डॉक्टरों का तबादला अन्य मेडिकल कॉलेजों में कर दिया गया है। हालांकि, यह तबादला, सहारनपुर, जालौन, आजमगढ और बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षकों की कमी को देखते हुए किया गया है। डॉक्टरों के तबादले से एसएन में खलबली मची हुई है, इसमें से कुछ चिकित्सक अच्छा काम कर रहे थे।

15 सितंबर की रात को सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर अमित की बर्थ डे पार्टी के बाद होटल अशोका एंड बार में विवाद और मारपीट हो गई थी। इस मामले में 25 जूनियर डॉक्टर अरेस्ट किए गए, इसमें से 15 को जेल भेज दिया गया। 16 सितंबर की रात से डॉक्टर काम पर लौट आए और जेल से 15 जूनियर डॉक्टर जमानत पर रिहा हो चुके हैं।
तीन हेड का तबादला
गुरुवार को एसएन की सर्जरी विभाग की हेड डॉ रिचा जैमन का तबादला सहारनपुर मेडिकल कॉलेज, मानसिक रोग विभाग के हेड डॉ विशाल सिन्हा और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ अंकुर गोयल का तबादला जालौन मेडिकल कॉलेज किया गया है।
इन डॉक्टरों का किया गया तबादला
सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ तबादला
डॉ चंद्रकांता पैथोलॉजी
डॉ पंकज कुमार बाल रोग विभाग
डॉ रिचा जैमन सर्जरी हेड
डॉ अम्रत गोयल अस्थि रोग
डॉ स्निग्धासेन नेत्र रोग विभाग
जालौन मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ तबादला
डॉ विशाल सिन्हा हेड मानसिक रोग विभाग
डॉ अंकुर गोयल हेड माइक्रोबायोलॉजी विभाग
आजमगढ मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ तबादला
डॉ राजेश कुमार बाल रोग विभाग
डॉ अर्चना एनेस्थीसिया
डॉ योगिता एनेस्थीसिया
बांदा मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ तबादला
डॉ गरिमा डुण्डी पैथोलॉजी
डॉ सुनील कुमार एसपीएम
डॉ अभिषेक राज मेडिसिन
डॉ मुकेश बाबू बाल रोग
डॉ मनोज यादव बाल रोग
डॉ अतिहर्ष मोहन एनेस्थीसिया