मथुरा के गोवर्धन में महाप्रभु मंदिर का टैंक की काफी दिनों से सफाई नहीं हुई थी। गुरुवार दोपहर में मंदिर में कर्मचारी काला चांद सफाई के लिए टैंक में उतरे, वे बेहोश हो गए, उन्हें बचाने के लिए मंदिर महंत तुलसीदास टैंक में घुसे, वे भी बेहोश हो गए। इन दोनों को बचाने के लिए मंदिर के कर्मचारी रवि टैंक में गए तो वे भी बेहोश हो गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग आ गए, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
इससे पहले आगरा में एसटीपी में जूनियर इंजीरियर सहित तीन लोगों की टेैंक की जहरीली गैस से मौत हो चुकी है।
Leave a comment