डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में 18 दिसंबर को छात्र संगठन के चुनाव होने वाले थे। चुनाव अधिकारी के अनुसार इन चुनावों में वोट डालने के लिए छात्रों के पास आईकार्ड होना जरूरी है। इसी के तहत गुरुवार को विश्वविद्यालय के विभागों में छात्रों को आईकार्ड बांटे जा रहे थे। बताया जाता है कि सपा छात्र सभा के शहर अध्यक्ष निर्वेश शर्मा, ब्रजेश शर्मा सहित करीब एक दर्जन छात्र नेता विश्वविद्यालय के आईईटी विभाग में पहुंचे। वहा पहुंचते ही उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। आरोपित छात्र नेता आईईटी शिक्षक विपिन कुमार और अमित सिंघल के हाथों से करीब 50-60 आईकार्ड छीनकर वहां से निकल गए। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार व गुंडागर्दी की। सपा छात्र सभा के नेताओं द्वारा वहां से निकल जाने के बाद सहमे शिक्षकों ने इसकी जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेन्द्र शर्मा को दी। राजेन्द्र शर्मा ने तुरंत ही एक बैठक बुलाई। बैठक के बाद चुनाव अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने घोषणा की कि छात्र संगठन के चुनाव अब 18 दिसंबर की जगह 21 दिसंबर को होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपित सपा छात्र सभा के अध्यक्ष निर्वेश शर्मा सहित करीब एक दर्जन छात्र नेताओं के खिलाफ थाना न्यू आगरा में तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपित छात्र नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment