आगरालीक्स…(6 June 2021 Agra) यमुना में डूबे तीनों किशोरों की हुई मौत. तीसरे बच्चे का शव दोपहर बाद मिला. तीन बच्चों की मौत से कोहराम
शनिवार दोपहर से गए थे घर से
शनिवार शाम को आगरा के रुनकता घाट पर शनिवार शाम को तीन किशोर यमुना में डूब गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रुनकता के झोपड़ी मोहल्ला निवासी पंकज (14), खटीक मोहल्ला निवासी बंटी (15), और दीपक (15) शनिवार दोपहर को घर से कहीं गए थे. जब शाम तक तीनों वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश की. काफी देर तक जब तीनों का कुछ पता नहीं चला तो उनहोंने इसकी सूचना थाना सिकंदरा पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने उनकी तलाश की तो उनका कुछ पता नहीं चला.
रविवार सुबह दो बच्चों के शव यमुना में उतराते हुए की सूचना पुलिस को मिली. इस पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव निकाले तो वो दोनों शव बंटी और पंकज के थे. सूचना पर परिजन भी यमुना घाट पर पहुंच गए. परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने गोताखारों की मदद से तीसरे बच्चे दीपक की तलाश की, जिसका शव दोपहर बाद यमुना मिल गया. तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस का कहना है कि शनिवार दोपहर को तीनों किशोर यमुना घाट पर गए थे जहां नहाते समय तीनों डूब गए. इनके परिजन इन्हें कहीं और जगह तलाश कर रहे थे लेकिन आज तीनों के शव यमुना में मिले हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.