आगरालीक्स… जीटी एक्सप्रेस में युवकों ने यूके की 31 साल की युवती के साथ छेडछाड की, उसकी चीख सुनकर यात्री आ गए और उसे बचाया, आगरा में चारों युवकों को पकड कर जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार रात को यूके की रहने वाली 31 वर्षीय युवती आगरा घूमने के लिए आ रही थी। वह दिल्ली से जी टी एक्सप्रेस के जी-1 कोच में सवार हुई थी। ट्रेन में बैतूल मध्य प्रदेश के रहने वाले चार युवक भी सवार थे। ट्रेन जब दिल्ली से आगरा को रवाना हुई तो तुगलकाबाद स्टेशन पार करते ही चार युवकों ने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
युवती ने मचाया शोर
युवती के मुताबिक जब उसने मना किया तो लड़कों ने जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। इस पर उसने हल्ला मचा दिया। पास के कोच में सवार यात्री तत्काल पहुंच गए इस पर लड़के अपनी सफाई देने लगे। यात्रियों ने इसकी शिकायत ट्रेन में चल रही मथुरा की जीआरपी स्क्वाड से की। स्क्वाड ने आगरा कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। रात में ही जीआरपी और आरपीएफ स्टेशन पर पहुंच गयी। ट्रेन रात तकरीबन 11 बजे बजे जैसे ही आगरा कैंट स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने चारों को दबोच लिया। पकडे गए बैतूल मध्य प्रदेश के है। जीआरपी इंस्पेक्टर मणिकांत शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर जीआरपी ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चारों युवको को जेल भेजा गया है
Leave a comment