यदि इंसान की सांसे रुक जाएं तो जिंदगी खत्म हो जाती है लेकिन आज के तकनीकी युग में यदि किसी यूजर का फेसबुक बंद हो जाए तो उसकी सांसें अपने आप ही खो सी जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ आज।
27 जनवरी, 2015 को भारतीय समय के हिसाब से 11:50 के आसपास पॉपुलर सोशल प्लेटफार्म फेसबुक बंद हो गया। फेसबुक पेज लोड तो जरूर हुआ लेकिन फेसबुक के विजिटर्स के लिए मैसेज डिस्प्ले हो रहा, ‘सॉरी, समथिंग वेंट रॉंग, गो बैक।’
यानी कि किसी असुविधा के चलते फेसबुक को बंद बताया गया और साथ ही जल्द से जल्द वापस लौटने का ही संदेश दिया गया।
न केवल फेसबुक बल्कि फेसबुक का इमेज शेयरिंग प्लेटफार्म, इंस्टाग्राम भी बंद हो गया। यूजर्स को इंस्टाग्राम एप इस्तेमाल करते हुए तस्वीरें और वीडियो लोड न होने जैसी परेशानी हुई और फिर अंत में एप क्रैश हो गया।
फिलहाल यह दिक्कत केवल भारतीय सर्वर पर है या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Leave a comment