आगरालीक्स…(12 July 2021 Agra News) आगरा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से रिवॉल्वर दिखाकर सवा पांच लाख रुपये लूटे. बदमाश फरार—पुलिस मौके पर…
आगरा में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारी से रिवॉल्वर दिखाकर सवा पांच लाख रुपये लूट ले गए. घटना झरना नाला के पास हुई है. लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग निकले. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. बदमाशों की तलाश को फिरोजाबाद तक में अलर्ट किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाईवे पर राज आटो मोबाइल्स नाम से पेट्रोल पंप है. ये पेट्रोल पंप हर्षवर्धन शर्मा का बताया गया है. इस पर किशन सिंह नाम का कर्मचारी काम करता है. बताया जाता है सोमवार सुबह करीब 11 बजे किशन पेट्रोल पंप का कैश एक बैग में लेकर बैंक में जमा कराने से एक्टिवा से जा रहा था. छलेसर हाइवे पर रसोई रतन रेस्टोरेंट के पास बाइक सवार बदमाशों ने किशन को रोक लिया और रोकते ही उनकी कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी. बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीना और एकिटवा सहित कैश लूटकर भाग निकले. इधर किशन ने इसकी सूचना किसी तरह पुलिस को दी. बड़ी वारदात पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने फिरोजाबाद पुलिस तक को अलर्ट कर दिया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को आगे कुछ दूरी पर कर्मचारी की लूटी हुई एक्टिवा व बदमाशों की एक बाइक भी बरामद हुई है. बाइक बिना नंबर की है.
- 12 July 2021 Agra News
- 5.5 lakh rupees looted by showing revolver from petrol pump employee in Agra#agranews
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Bike theft in agra
- Chaalesar agra
- crime in Agra
- Etmaddaula police
- Jharna Nala agra
- Loot in Agra
- Loot in Jharna Nala agra
- Petrol pump employee agra