आगरालीक्स.. आगरा में 1 .50 लाख पुराने वाहन हैं। आप अपनी पुरानी कार और वाहन को कबाड कर सकते हैं। नई कार लेने पर 5 फीसद की छूट मिलेगी, इससे आटो इंडस्ट्री के तेज स्पीड से दौडने की उम्मीद है।
केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा हैकि पुराने वालों को कबाड करने में रुचि रखने वाले ग्राहको को नए वाहन खरीदने पर 5 फीसद तक छूट दी जाएगी। इस तरह प्रदूषण का स्तर कम हो सकेगा, साथ ही आटो इंडस्ट्री में बूम आ जाएगा।
आटो इंडस्ट्री में बूम से मिलेगा रोजगार
नए वाहनों की बिक्री बढने पर आटो इंडस्ट्री में बूम आ जाएगा। इससे नए रोजगार भी मिलेगा, उम्मीद है कि 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
आटो पार्ट हो जाएंगे सस्ते
नई नीति के बाद आटो पार्ट भी सस्ते होने की उम्मीद है, सरकार ने स्क्रैप पालिसी भी लागू की है। इस तरह आटो पार्ट भी सस्ते मिलेंगे।
पुराने वाहनों से प्रदूषण पर लगेगा जुर्माना
वाहनों के प्रदूषण की जांच आटोमेटिक होगी। इससे पुराने वालों से प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माना लगेगा।