50-50 thousand reward on absconding GST officers#agranews
आगरालीक्स(12th August 2021 Agra News)…चांदी कारोबारी से लूट के मामले में जीएसटी अफसरों पर 50—50 हजार का इनाम। दोनों के घरों पर कुर्की का नोटिस लगाया। बनारस, मेरठ में क्राइम ब्रांच की दबिश।
मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये लूटे थे
मथुरा के गोविंद नगर महाविद्यया कालोनी के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल को इसी साल 30 अप्रैल को जीएसटी अफसरों ने आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोका था। उनकी कार को अफसर जयपुर हाउस स्थित जीएसटी कार्यालय पर ले आए थे। आरोप था कि यहीं पर अधिकारियों ने जांच और जेल भेजने का भय दिखाकर उनसे 43 लाख रुपये लूट लिए थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधिकारियों से की थी।
क्राइम ब्रांच दे रही दबिश
चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल ने पुलिस को असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र के नाम बताए थे। इन्हें बाद में निलंबित कर दिया गया था। वारदात के बाद से ही दोनों फरार हैं। अब एसएसपी मुनिराज ने दोनों अफसरों पर 50—50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उनकी तलाश में प्रदेश के मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में दबिश दी जा रही है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुर्कुी का नोटिस लगा दिया गया है।
इनाम की राशि बढाई गई
दोनों फरार निलंबित अफसरों पर पहले 25—25 हजार रुपये का इनाम था। जिसे अब बढ़ाकर 50—50 हजार कर दिया गया है। बता दें कि अजय कुमार लखनऊ और शैलेंद्र कुमार चंदौली निवासी हैं।