MPs beaten up for the first time in Rajya Sabha
नईदिल्लीलीक्स(12th August 2021)…देश के संसदीय इतिहास में पहली बार राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की पिटाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाए आरोप।
विपक्षी सांसदों ने निकाला साझा मार्च
संसद का मानसून सत्र निर्धारित समय से दो दिन पहले ही बुधवार को समाप्त हो गया। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगुवाई में विपक्षी दलों ने साझा मार्च निकाला। इसमें एक दर्जन विपक्षी दल के सांसद शामिल रहे। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में पहली बार राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की पिटाई की गई।
धक्का—मुक्की और मारपीट की गई
कांग्रेस नेेता राहुल गांधी ने कहा कि राज्यसभा में बाहरी लोगों को बुलाकर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी की गई। उनसे धक्का—मुक्की और मारपीट तक की गई। राहुल ने यह भी कहा कि राज्यसभा के सभापति की जिम्मेदारी सदन को चलाने की है लेकिन विपक्ष अपनी बात सदन में क्यों नहीं रख सकता।
60 फीसदी जनता की आवाज दबाई जा रही
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह पूरे देश को दो—तीन पूंजीपतियों को बेचने का काम कर रहे हैं। विपक्ष संसद में अपनी कोई भी बात नहीं रख सकता। उन्होंने कहा कि देश की 60 फीसद जनता की आवाज दबाई जा रही है। प्रधानमंत्री सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को ही फायदा पहुंचाने में लगे हैं।