आगरालीक्स.(.Agra News 28th September ). घर में किलकारी गूंजे, नए मेहमान के रोने की आवाज से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आगरा के सरकार नर्सिंग होम में छह परिवारों में बधाई देने वालों का तांता लग गया, मिठाई खिलाईं और बधाई दी। सरकार नर्सिग होम ( मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल) दिल्ली गेट में मंगलवार को छह गर्भवती का प्रसव कराया गया, इसमें से दो महिलाएं कृत्रिम गर्भाधान यानी आईवीएफ से मां बनी।
आगरा के सरकार नर्सिग होम ( मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल) दिल्ली गेट में एक के बाद एक छह डिलीवरी हुई। इसमें से दो महिलाएं आईवीएफ से मां बनी और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। शादी के कई साल बाद घर में किलकारी गूंजी तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। जबकि अन्य चार के घर एक एक शिशु की किलकारी गूंजी। छह परिवारों के सदस्यों ने सरकार नर्सिग होम ( मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल) दिल्ली गेट के निदेशक प्रो. वरुण सरकार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. देवाशीष सरकार, डा. अंशिका सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं, सरकार हास्पिटल की टीम ने दंपतियों को शुभकामनां दी।