आगरालीक्स.. आगरा में आज घर से बाहर निकलते समय जाम की स्थिति देख लें, 68 हजार छात्र और उनके परिजन आज आगरा में हैं। एलटी ग्रेड परीक्षा के चलते सुबह से शाम तक जगह जगह जाम लग सकता है। परीक्षा को लेकर कडी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
एलटी ग्रेड की परीक्षा आगरा के 146 सेंटर पर रविवार सुबह 11 30 बजे से 1 30 बजे तक चलेगी। परीक्षा में 68 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुबह से ही परीक्षार्थी और उनके परिजन शहर में आने लगे हैं। वहीं, 1 30 बजे परीक्षा छूटने के बाद जाम की स्थिति रहेगी, एक साथ सडकों पर परीक्षार्थी और उनके परिजन दिखाई देंगे।
परीक्षार्थियों के सामने खोले जाएंगे पेपर
डीआइओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रश्नपत्र परीक्षा कक्षों में अभ्यर्थियों के सामने ही खोले जाएंगे। इसमें गवाही के रूप में अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। एक बंडल में 24 पेपर होंगे। एक कक्ष में 24, 48 या फिर 72 अभ्यर्थी होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा समाप्त होने से आधा घंटा पहले किसी भी परीक्षार्थी को कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस की क्लस्टर मोबाइल बनाई हैं। ये भ्रमणशील रहकर यातायात को सामान्य बनाए रखने को प्रयास करेंगे।तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जीआरपी और पुलिस को अलर्ट कर दिया है। हर परीक्षा केंद्र पर पांच पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा मोबाइल ड्यूटी भी रहेगी।
बनाया गया कंट्रोल रूम
परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी परीक्षा में जूते-मोजे पहनकर नहीं आ सकेंगे। उन्हें चप्पल और सैंडल पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बालों को बांधने वाला क्लैचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में किसी भी प्रकार का बैंड, धूप में पहने जाना वाला चश्मा, पर्स , टोपी और बेल्ट पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा। 1रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर चस्पा किए केंद्र: परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए शिक्षा विभाग द्वारा शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर परीक्षा केंद्रों के नाम और उनके मोबाइल नंबर की सूची चस्पा की गई है, जिससे छात्र अपने केंद्र को देखकर वहां का रास्ता या लोकेशन जान सकेगा । इसके अलावा डीआइओएस कार्यालय में भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। 09634512666 नंबर पर फोन कर परीक्षार्थी केंद्रों के बारे में जानकारी कर सकेंगे। यह नंबर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चालू रहेगा।