आगरालीक्स.. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया, उनके बेटे लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवा ने टिवीट किया है कि पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
74 साल के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे, बिहार की राजनीति में रामविलास पासवान बडे नाम थे,बिहार चुनाव से पहले उनका निधन हो गया है।