आगरालीक्स…पुलिस ने पकड़े 8 गांजा तस्कर..458 किलो गांजा बरामद. मार्केट में कीमत 2.5 करोड़ से ज्यादा…जानिए पूरी खबर
फिरोजाबाद पुलिस को मिली कामयाबी
एसओजी व थाना नसीरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मादक पदार्थों की तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने 8 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 458 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार बाजार में इसकी कीमत ढाई करोड़ से ज्यादा है. पुलिस के अनुसार तस्कर उड़ीसा के जनपद मलकानगिरि से तस्करी कर गांजा ला रहे थे. पकड़े गए सभी माफियाओं द्वारा जनपद फिरोजाबाद व आगरा सहित आसपास के जिलों में गांजा की सप्लाई करनी थी. इन लोगों द्वारा जनपदवार बनाए गए एजेंटों के माध्यम से आसपास के जनपदों में की जाती थी खपत. पुलिस के अनुसार नशे का कारोबार कर ये तस्कर अकूत सम्पतित अर्जित कर चुके थे और नशे का आदी बनाकर अनगिनत लोगों को बर्बाद कर चुके हैं. एसएसपी फिरोजाबाद के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से एक ट्रक नसीरपुर क्षेत्र में आ रहा है तथा नसीरपुर क्षेत्र में मथुरा के सप्लायर भी एक लाल रंग की कार में आ रहे हैं जो फिरोजाबाद में नशे का कारोबाद करने वाले लोगों को वितरित करेंगे.
दबोचने गई पुलिस तो पुलिस पर किया फायर
मुखबिर की सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची तो वहां एक बड़ी गाड़ी और एक लाल रंग की कार आती दिखाई दी. पुलिस ने देखा तो वहां मौजूद संदिग्ध लोगों द्वारा बड़े ट्रक से निकालकर गांजे के कुछ बोरे छोटी गाड़ी में रखे जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्हीं में से कुछ लोगों ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिए. इस पर पुलिस ने बचाव करते हुए 8 लोग व दो गाड़ियों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए सत्यभान पांडेय व कन्हैया के पास से तमंचा, खोखा बरामद हुए हैं.
पकड़े गए तस्करों के नाम
सत्यभान पांडेय प़त्र सूरजभान पांडेय निवासी खायरा, थाना छाता मथुरा
कन्हैयालाल पाण्डेय पुत्र करनदेव निवासी बरसाना मथुरा
महेश बादल पुत्र गोपाल बादल निवासी खायरा थाना छाता मथुरा
अश्वनी कुमार पुत्र धनुवेद शर्मा निवासी थाना छाता मथुरा
राजीव शर्मा उर्फ राजू पुत्र महावीर शर्मा निवासी खायरा, थाना छाता मथुरा
विष्णु सरदार पुत्र सुखदेव सरदार निवासी कुमडी थाना मौहलपौदा, सुंदरगढ़ उड़ीसा
माधव सिंह पुत्र धुरनी सिंह निवासी काण्डेश्वर सिसोहटी थाना नालकोनगर जनपद अंगुल उड़ीसा