आगरालीक्स..आगरा में 100 में से 98 लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक…अब सिर्फ 38 ही मरीज हैं आगरा में. बुधवार को 4 नये केस मिले.
आगरा में कोरोना रिकवरी लगातार बढ़ रही है. रिकवरी प्रतिशत 98 हो गया है. यानी 100 में से 98 लोग अब आगरा में कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बुधवार को 4 नये कोरोना संक्रमित मिले. आगरा में अब तक 10494 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 10284 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 172 मरीजों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है. आगरा में अब तक 496556 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.