आगरालीक्स… (Agra News 29th September )आगरा में श्री राम पूड़ी वाले की सब्जी में छिपकली का कटा सिर मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी सामने आने के बाद सब्जी में छिपकली बताने वाले ग्राहकों पर श्री राम पूड़ी वाले के संचालक ने 50 हजार रुपये चौथ मांगने का लगाया आरोप। थाना हरीपर्वत में दर्ज किया गया मुकदमा।
आगरा में 25 सितंबर को आईएसबीटी के पास ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्री राम पूड़ी वाले की दुकान से दोपहर में दो युवकों ने सब्जी और पूरी ली, कुछ देर बाद सब्जी में छिपकली का कटा सिर दिखाते हुए हंगामा किया, पुलिस पहुंच गई, युवकों ने थाना हरीपर्वत में श्री राम पूड़ी वाले के खिलाफ तहरीर दी। एफएसडीए की टीम ने 25 सितंबर को सब्जी और 26 सितंबर को आठ अन्य सैंपल लिए।
सब्जी में छिपकली का सिर डालने और 50 हजार चौथ मांगने के आरोप
इस मामले में श्री राम पूड़ी वाले, टीपी नगर के प्रबंधक बाग फरजाना निवासी अभिषेक खंडेलवाल ने आरोप लगाए हैं कि 25 सितंबर को दो युवक आए थे। इन्होंने 20 रुपये का टोकन लेकर पूड़ी और सब्जी ली, टेबल के नीचे से एक युवक ने हाथ से सब्जी में छिपकली का कटा हुआ सिर डाल दिया और आरोप लगाए कि सब्जी में कटा हुआ छिपकली का सिर है। आरोप है कि युवओं ने 50 हजार रुपये की चौथ मांगी, चौथ न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
सीसीटीवी और छिपकली को देख हुआ शक
श्री राम पूड़ी वाले का आरोप है कि सीसीटीवी देखे गए, इसके बाद दौने में युवकों द्वारा छिपकली का कटा हुआ सिर दिखाया, सब्जी गर्म होती है लेकिन छिपकली का सिर झुलसा नहीं हुआ था, उस पर सब्जी भी नहीं लगी थी, तर्क दिया कि छिपकली बहुत ही नाजुक होती है। सब्जी गर्म होती है, लेकिन ऐसा लग रहा था कि अभी छिपकली डाली है। प्रबंधक ने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी, थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।