आगरालीक्स..Agra News 30th September . आगरा में एडीए की टीम ने छह हजार और पांच हजार वर्ग गज में विकसित हो रहीं दो मल्टी स्टोरी कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया, कॉलोनी में बने मकान ध्वस्त कर दिए।
आगरा के हिंगोट खेड़िया में मुकेश कुमार ने तीन कमरे और बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया था, एडीए में शिकायत मिलने के बाद टीम नहुंची और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
क्रष्णा एस्टेट कालोनी को किया ध्वस्त
इसके साथ ही चमरौली में विनोद कुमार ने क्रष्णा एस्टेट कॉलोनी विकसित की है, यह करीब छह हजार वर्ग गज में है, इसे भी ध्वस्त कर दिया गया। टीम में सहायक अभियंता एके सिंह, अवर अभियंता केके सरावगी शामिल रहे।