आगरालीक्स….(2 October 2021 Agra News) आगरा में युवा व्यापारी अजय अवागढ़ का बाजार कमेटियों ने किया स्वागत. नमक की मंडी में पहनाया चांदी का मुकुट
युवा व्यापारी नेता, सर्राफा व्यवसाई और समाजसेवी अजय अवागढ़ को भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ में ब्रज प्रांत का संयोजक बनाए जाने पर व्यापारियों का उत्साह उमड़ पड़ा। शनिवार शाम विभिन्न व्यापारिक कमेटियों द्वारा उनका अभूतपूर्व स्वागत और अभिनन्दन किया गया। सुधीर बैंड, वशिष्ठ मार्केट, शाह कंपलेक्स, फर्नीचर एसोसिएशन, कांट्रेक्टर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन सहित पग-पग पर सैकड़ों व्यापारियों ने स्वागत किया.
चांदी का नारियल किया भेंट
नमक की मंडी चौराहे पर उनको चाँदी का मुकुट और 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर और चांदी का नारियल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सराफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी के राजू मेहरा, फर्नीचर एसोसिएशन के अखिल मोहन मित्तल, अशोक अग्रवाल (हरियाणा प्लाई), रानू ठाकुर, केशव अग्रवाल (छवि ज्वेलर्स), हरिकिशन वर्मा, मनोज वर्मा, राजेश वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के राम धाकड़, आशीष अग्रवाल (श्री ज्वेलर्स), नितिन वर्मा, डीपी गोयल, राकेश मोहन, बृजमोहन रैपुरिया, बॉबी वर्मा, शकुन बंसल, सुशीला चौहान, नवीन गौतम, कुलभूषण गुप्ता स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे।