आगरालीक्स…आगरा की इस तहसील में बुधवार को नहीं हुआ कोई काम. कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी रहा. तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर अड़े हैं अधिवक्ता…
लगातार तीसरे दिन रहा कार्य बहिष्कार
तहसील फतेहाबाद में सभी अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, स्टाम्प वैंडर आदि का कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना स्थल पर बुधवार दोपहर को एसडीएम फतेहाबाद और नायब तहसीलदार फतेहाबाद भी मौके पर आए और उनहोंने धरना समाप्त करने के संबंध में बातचीत भी की लेकिन सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर से मांग की कि जब तक तहसीलदार फतेहाबाद का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन अनवरत रूप से चलता रहेगा. वार्ता में मोहन सिंह, दिनेश पाठक, देवेंद्र गुजर, प्रेम सेवक शर्मा, जगदीश धाकरे, त्रिलोकी नाथ, जयपाल सिंह, सुभाषचंद्र शर्मा, मंतिराजा सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, दयाशंकर शर्मा, महेश पाठक, धनीराम गुर्जर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे. ये जानकारी अधिवक्ता संघ फतेहाबाद के अध्यक्ष धर्मसिंह राजपूत ने दी. अधिवक्ता संघ का आरोप है कि तहसीलदार द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए लगातार अनुचित कार्य किए जा रहे हैं. वह कई भ्रष्ट मामलों में लिप्त हैं. तहसीलदार के स्थानांतरण के लिए अधिवक्ता पिछले 27 सितंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि 4 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार किया जा रहा है.