Monday , 20 January 2025
Home आगरा Agra Police arrest thieve with 5 Gold biscuit & cash #agranews
आगराबिगलीक्स

Agra Police arrest thieve with 5 Gold biscuit & cash #agranews

आगरालीक्स…(.Agra News 13th October) आगरा में आंखों के सामने कोठी से की गई सबसे बड़ी चोरी का खुलासा, चोर ने सोने के दो बिस्कुट 60 लाख में बेचे, चोरी करने के बाद वह घर भी आता जाता रहा। पांच सोने के बिस्कुट और कैश के साथ को पुलिस ने किया अरेस्ट।

आगरा की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर तीन में रेलवे में ठेकेदार प्रेम चंद रहते हैं। वे सात अगस्त को अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ने पश्चिम बंगाल गए थे, उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी गया था और एक बेटी घर पर ही रह गई थी। बेटी को छोड़कर लौट आए, अगस्त के अंत में उन्होंने अलमारी का ताला खोला। अलमारी में सात सोने के बिस्कुट, ज्वैलरी और दो लाख कैश नहीं था, इसे देख उनके होश उड़ गए।

अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनाकर की चोरी, 60 लाख में बेचे दो बिस्कुट
इस मामले में पुलिस ने इटावा निवासी रोहित को अरेस्ट किया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि प्रेमचंद का दूर का रिश्तेदार रोहित उनके घर पर तीन साल से आता जाता था, वह उनकी गाड़ी चलाता था और घर का काम करता था। उसके घर की पूरी जानकारी थी, अगस्त में जब प्रेमचंद पश्चिम बंगाल गए तो अलमारी में सोने के बिस्कुट, ज्वैलरी और कैश ही रख दिए। इसकी जानकारी रोहित को थी, उसने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बना ली। वह सात अगस्त को जब प्रेम चंद अपनी बेटी को छोड़ने गए तो उनके घर पहुंचा। उनकी एक बेटी घर पर थी, वह काम करने में लग गई। रोहित ने डुप्लीकेट चाबी से अलमारी खोली और बैग में सात ​सोने के बिस्कुट, दो लाख कैश और ज्वैलरी भर ली। इसके बाद वह उनके घर लगातार आता रहा, जिससे किसी को शक न हो। उसने सात ​सोने के बिस्कुट में से दो सोने के बिस्कुट करीब 1.50 ग्राम के 60 लाख में एक ब्रोकर को बेच दिए।

पुलिस ने रोहित को किया अरेस्ट, ठेकेदार ने भांजे पर दर्ज कराया था मुकदमा
सात अगस्त को प्रेमचंद के घर उनका भांजा सत्यनारायण आया था, उन्होंने भांजे पर चोरी का शक जताते हुए एक सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से उनका भांजा गायब था, इसी बीच पुलिस को रोहित पर शक हुआ। पुलिस ने मंगलवार रात को पानी की टंकी आवास विकास से अरेस्ट कर लिया। रोहित से पुलिस ने पांच सोने के बिस्कुट और 24 लाख कैश जब्त किया है।

Related Articles

आगरा

Agra News: Solar energy system installed in 678 houses in Agra. Know its benefits…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 678 घरों में लगा सोलर एनर्जी सिस्टम. तीन किलोवाट पर...

आगरा

Agra News: Senior care center started in Agra. Know what is special here…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुआ सीनियर केयर सेंटर. सेंटर में जिम, योगा जैसी...

बिगलीक्स

Agra News: Will Metro solve the problem of jam on MG Road and Highway in Agra?…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में क्या एमजी रोड और हाइवे पर जाम की समस्या दूर...

बिगलीक्स

Video News: Expired vaccine given to child in hospital in Agra. Ruckus among family members in the hospital…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बच्चे को अस्पताल में लगाई एक्सपायर वैक्सीन. कंपाउंडर की गलती...