आगरालीक्स…फैंस नहीं झेल पा रहे अपने इस सुपरस्टार की मौत का गम. एक फैंस की हार्ट अटैक से मौत तो दूसरे ने किया सुसाइड…अंतिम विदाई देने फैंस की उमड़ी भीड़.
दो फैंस की मौत
कन्नड़ सुपर स्टार पुनीत राजकुमार की मौत का गम उनके फैंस झेल नहीं पा रहे हैं. हजारों की संख्या में बेकाबू हुई फैंस की भीड़ अपनी इस सुपरस्टार को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची है. हालात ये हैं कि फैंस इसका गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक 30 साल के फैंस को खबर सुनते ही हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक फैन ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन शुक्रवार को जिम में वर्कआउट करते समय हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा. पुनीत की बेटी वंदिता अमेरिका से आज दोपहर को भारत आ जाएंगी.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
पुनीत राजकुमार के पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया है. उनका अंतिम संस्कार बेंगलुरु में ही राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
144 धारा लगाई
पुनीत राजकुमार के निधन से पूरे कर्नाटक में शोक है. राज्य के सभी थियेटर बंद किए गए हैं. कई इलाकों में तो धारा 144 लगाई गई है जिससे कि फैंस की भीड़ बेकाबू न होने पाए. एहतियात के तौर पर बेंगलुरु में दो रात के लिए शराब की बिक्री भी रोक दी गई है.