नईदिल्लीलीक्स…आगरा सहित देश दुनिया की दोपहर एक बजे तक की खबरें, सुप्रीम कोर्ट का बच्चों के यौन शोषण मामले में बड़ा फैसला। सीएम चन्नी को सिद्धू के बयानों से दिक्कत नहीं। आगरा में जूता फैक्ट्री में आग.
बच्चों के खिलाफ गलत इरादा यौन शोषण
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के लिए स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट जरूरी नहीं मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि स्किन टू स्किन कॉन्टेक्ट मामले में बच्चों के प्राइवेट पार्ट को छूना पॉस्को कानून के तहत यौन शोषण और अपराध है। पॉस्को का उद्देश्य बच्चों को यौन शोषण से बचाना है। ऐसी संकीर्ण व्यवस्था हानिकारक होगी। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है और मामले के आऱोपी को तीन साल की सजा दी गई है।
सिद्धू के हमलों पर चन्नी को दिक्कत नहीं
पंजाब कांग्रेस में कलह कम नहीं हो रही है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी में रार लगातार जारी है। हालांकि चन्नी ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें अपनी पार्टी के चीफ की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है। सिद्धू राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और वह जो भी बोलते हैं, उसमें कोई नुकसान नहीं है।
पीएम ने कहा, गलत हाथों में न जाए बिटकॉइन
पीएम मोदी ने सिडनी डायलॉग को वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये संबोधित करते बिटकॉइन को लेकर चेताते हुए कहा कि यह जरूरी है कि सभी लोकतांत्रिक देश मिलकर इस पर काम करें और यह सुनिश्चित करें कि बिटकॉइन गलत हाथों में न जाए, जो हमारे युवाओं को खराब कर सकता है। आस्ट्रेलिया के पीएम ने भारत के साथ रिश्ते और मजबूत होने की बात कही।
प्रीटी जिंटा जुड़वां बच्चों की मां बनी
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा जुड़वां बच्चों की मां बनी है। सोरेगेसी के जरिये इन बच्चों का जन्म हुआ है। प्रीटी जिंटा ने इस बात की जानकारी अपने इंस्ट्राग्राम के माध्यम से दी। इससे मैं और जीन बहुत खुश हैं। हम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का स्वागत कर रहे हैं।
आगरा में जूता फैक्ट्री में आग
आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र के मीरा हुसैनी चौराहे के पास स्थित जूता फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से गुरुवार सुबह धुआं उठने लगा। धुआं उठने पर स्थानीय लोग आ गए, दमकल कर्मियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।