आगरालीक्स…। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में नरमी का रुख बरकार है।
वायदा बाजार में मंगलवार को दोपहर सोना 47,961 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बना हुआ था। सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव ही बना हुआ है। यही स्थिति कमोबेश चांदी की बनी हुई है। चांदी दोपहर तक 61,512 रुपये प्रति किलो के भाव पर बनी हुई थी।
ज्वैलरी के रेट
फाइन गोल्ड (999) 4783 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4668 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4257 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 3874 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3085 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी के चार्ज अतिरिक्त रहेंगे।