इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की तर्ज पर आगरा प्रीमियर लीग एपीएल का आयोजन आगरा में किया जा रहा है। यह एपीएल का चौथा सीजन है, आगरा कॉलेज ग्राउंड पर एपीएल चार का आगाज 10 अप्रैल को होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अचल शर्मा ने बताया कि 10 से 17 अप्रैल तक मैच खेले जाएंगे, हर टीम को कम से कम तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा। एपीएल सीजन चार का फाइनल 17 अप्रैल को होगा।
इनकी हैं टीमें
आईपीएल की तर्ज पर एपीएल चार की आठ टीमों के अलग अलग स्पांसर हैं। कारोबारियों ने इन टीमों को खरीदा है। इसमें एचएमए ग्रुप, हाईहील्स शूज, होटल उत्कर्ष विलास, एलजी इन्फ्राटेक, केएल शास्त्री पीजी कॉलेज, आशा ज्वैलर्स, यूनिक शूज, डिस्ट्रीब्यूशन हाउस ने टीमों को खरीदा है।
दो पूलों में आठ टीमों के बीच होंगे मैच
आगरा कॉलेज ग्राउंड पर दो पूलों में आठ टीमों के बीच एपीएल 4 का आयोजन किया जाएगा।
आईपीएल 2016 का आगाज 9 से
आईपीएल सीजन-9 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और ये टूर्नामेंट 9 अप्रैल से 29 मई तक खेला जाएगा। पुणे की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और राजकोट की गुजरात लांयस पहली बार लीग में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पुणे के लिए खेलेंगे। वहीं सुरेश रैना गुजरात लांयस की कमान संभाल रहे हैं।
गुजरात लांयस में सुरेश रैना के अलावा रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक जैसे भारतीय हैं तो ड्वेन ब्रावो, एरॉन फिंच और जेम्स फॉकनर और संन्यास ले चुके ब्रैंडन मैक्कलम जैसे विदेशी हैं। दिल्ली की टीम है तो पुरानी है, लेकिन इस बार इसमें भी बड़ा बदलाव हुआ है। जहीर खान को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और राहुल द्रविड़ को मेंटोर बनाया गया है। पंजाब टीम की कमान डेविड मिलर के हाथों में है और टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। वहीं मुंबई टीम की कप्तानी एक बार रोहित शर्मा ही संभालेंगे और कोरी एंडरसन, लेंडल सिमंस, केरोन पोलार्ड के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर भी टीम के साथ जुड़े हैं।
गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में कोलिन मुनर जैसे तूफानी बल्लेबाज की एंट्री हुई है। और इस बार भी भारी भरकम स्टार्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आगाज करने के लिए तैयार है। टी-20 के तीन बड़े स्टार कप्तान विराट कोहली, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स धमाके के लिए तैयार हैं। शिखर धवन की सनराइजर्स हैदराबाद भी डेविड वॉर्नर और युवराज सिंह की दम पर जलवा बिखेरने को बेताब है।
लीग का पहला मैच शनिवार को उसी वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा जहां टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप का सफर खत्म हुआ था और यहां धोनी की पुणे टीम से रोहित की मुंबई इंडियंस से सामना होगा।
Leave a comment