आगरालीक्स…(Agra News 35th February 2022) आगरा में रूस के यूक्रेन पर हमला करने का असर। रिफाइंड और सरसों के तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। दो दिन में ही 10 रुपये बढ़े।

युद्ध के बाद कीमतों में आई तेजी
खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले कुछ समय से कमी आ गई थी लेकिन यूक्रेन संकट शुरू होने पर दो दिन में ही थोक की कीमत में प्रति लीटर दस रुपये का अंतर आ गया है।
ब्रांडेड कंपनियों के रिफाइंड पर ज्यादा असर
ब्रांडेड रिफाइंड का एक लीटर का पैकेट दो दिन पूर्व 140 रुपये था, जो अब बढ़कर 150 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ब्रांडेड रिफाइंड में कुछ प्रमुख ब्रांडों की कीमत में ज्यादा अंतर आया है।
रिफाइंड तेल भारत करता है आयात
दीपावली के लगभग ब्रांडेड रिफाइंड के प्रति लीटर के पैकेट थोक में 132 से 135 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आ गई। खुले ऱिफाइंड तेल की कीमतों में अभी कम अंतर आया है। ऱिफाइंड तेल भारत दूसरे देशों से आयात करता है। इसकी वजह से भी कीमतों पर असर पड़ रहा है।
सरसों के तेल की कीमतों पर भी असर
साथ ही सरसों के तेल की कीमतों में भी प्रति लीटर सात से आठ रुपये का अंतर आया है। सरसों का तेल खुला 165 से 175 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि ब्रांडेड सरसों के तेल की कीमत अभी इससे ज्यादा है।