नईदिल्लीलीक्स… रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से स्वीडन और फिनलैंड से कहा गया है कि, वे नाटो में न शामिल हों। अगर ऐसा होता है तो इसके परिणाम बहुत ही भयानक होंगे।
रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव की सड़कों पर
क्रेमलिन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुकी है और कब्जे की जंग अंतिम चरणों में है। हालांकि यूक्रेन के अधिकारी कुछ स्थानों पर नागरिकों से बाहर नहीं निकलने और खिड़कियों तक नहीं झांकने का एनाउंसमेंट किया जा रहा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी
रूस ने कहा है कि अगर दोनों देश नाटो में शामिल होते हैं, तो उनका अंजाम भी यूक्रेन की तरह भयानक होगा। रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को सत्ता से बेदखल करने के लिए जंग और भी तेज कर दी है। खबर है कि, रूस के पैराट्रूपर्स कीव में दाखिल हो चुके हैं।
रूस बातचीत को प्रतिनिधिमंडल भेजेगा
इस बीच रूस की ओर से वार्ता के लिए प्रतिनिधमंडल भेजने की भी बात सामने आई है। स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की के साथ वार्ता के लिए पुतिन जल्द ही अपना प्रतिनिधमंडल भी भेज सकते हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के अनुसार, विदेश मंत्रालय, रक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों सहित एक रूसी राजनयिक प्रतिनिधिमंडल को यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए मिन्स्क भेजा जा सकता है। यह बयान तब आया है जब रूस की ओर से अपील की गई थी कि यूक्रेन आत्मसमर्पण के लिए तैयार हो तो वह वार्ता के लिए तैयार हैं। हालांकि, यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश छोड़ने का प्रस्ताव ठुकराया
यूक्रेन के बिगड़े हालात पर अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की से देश छोड़ने को कहा लेकिन उन्होंने इसे ठुकराते हुए कहा कि वह देश से गद्दारी नहीं करेंगे। उन्होंने देश के लिए हथियारों की मांग की है।