आगरालीक्स…ईयरफोन फिर बना मौत का कारण. रेलवे लाइन पार करते समय युवक आया ट्रेन की चपेट में. मौत
आगरा मंडल के फिरोजाबाद में मोबाइल फोन से ईयरफोन कान में लगाकर जा रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादिसा मटसेना थाना क्षेत्र के जमालपुर पुलिया के पास स्थित रेलवे लाइन का है. बसई मोहम्मदपुर के गांव पहाड़पुर में रहने वाला 20 साल का अवनीश रविवार को रेलवे लाइन पार कर रहा था. बताया गया है कि अवनीश के कानों में उस समय ईयरफोन लगा हुआ था, जिससे वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका. लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शिनाख्त होने पर परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई.
रेलवे लाइन पार करते समय एक और हादसा
वहीं फिरोजाबाद के ही शिकोहाबाद जिले में रविवार को एक और युवक की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. 30 वर्षीय युवक नगला कटोरा स्थित रेलवे लाइन को पार कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.