आगरालीक्स…आगरा में गर्मी मार्च में ही चरम पर. संडे को प्रदेश में सबसे गर्म रहा आगरा. 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान….जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हाल
संडे बना हॉट डे
आगरा में गर्मी मार्च के महीने में ही चरम पर पहुंच गई है. गर्मी के कारण हालत बेहद खराब है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है. हालत ये है कि सुबह दस बजे के बाद से ही धूप में एक पल भी खड़ा होना मुश्किल हो रहा है. रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहर आगरा रहा. मौसम विभाग के अनुसार संडे को आगरा का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
पंखे फेल, कूलर और ऐसी का सहारा
आगरा में गर्मी के तेवर मार्च में ही तल्ख हो गए हैं. ऐसे में जो लोग अप्रैल में ही एसी और कूलर चालू करने की सोच रहे थे, उन लोगों ने अभी से एसी और कूलर चालू कर दिए हैं. क्योंकि गर्मी बहुत है. पंखे की हवा गर्म लग रही है और कमरों के अंदर भी बैठा नहीं जा रहा है. आफिसों में तो बहुत दिन पहले से ही एसी और कूलर चालू कर दिए गए हैं.