आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक किशोर सहित तीन लोगों को पकड़ा. कब्जे से छह एटीएम, कैश भी बरामद
13 अप्रैल को हीरा सिंह निवासी खेरागढ़ ने सूचना दी कि 5 मार्च को वह खेरागढ़ स्थित डाक बंगले के पास लगे एटीएम से रुपये निकालने के लिए गया था. एटीएम में उसके पीछे तीन लोग खड़े थे. तीनों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर 32 हजार रुपये निकाल लिए. इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. वहीं कुलदीप ने थी थाना खेरागढ़ में तहरीर दी कि 3 अप्रैल को उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और फर्जी तरीके से 31,500 रुपये निकाल लिए.
दोनों ही घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए. आज गुरुवार को थाना खेरागढ़ पुलिस को चेकिंग के समय कुलदीप ने सूचना दी कि उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले तीन व्यक्ति सैयां तिराहे के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास खड़े हैं. इस पर पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीनों युवक वहां से बाइक के द्वारा भागने का प्रयास करने लगे. शक होने पर पुलिस ने चारों ओर से तीनों को घेरकर पकड़ लिया. इनके एक बाल अपचारी भी है. पुलिस ने बाइक को कागजात न होने के कारण सीज कर दिया है तो वहीं आरोपियों के पास से सात हजार रुपये कैश, छह एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.